03/01/2025 12:47 am

खाई में गिरी कार में आग लगने से जिंदा जले 2 युवक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो): देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। उसके बाद अचानक जोर का धमाका हुआ और गाड़ी में आग लग गई। हादसे में दो युवक आग की चपेट में आ गए और मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के पधर में बुधवार रात भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।
घायल युवक को राहगीरों ने समय रहते कार से निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। कार में आग लगने से जिंदा जले दोनों युवकों के कंकाल मात्र शेष बचे, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय भुवन व 28 वर्षीय सुनील जबकि 27 वर्षीय घायल पदम के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है।

Leave a Reply