03/01/2025 2:10 am

जेएनवी विद्यालय कुनिहार में वर्ष 2023-24 कक्षा 11वीं लेटरल प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार,16मई (अक्षरेश शर्मा):
जिला सोलन के जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में वर्ष 2023-24 में कक्षा 11वीं लेटरल एंट्री के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित की गई है। विद्यालय प्राचार्य के के यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर आवेदन फार्म भर सकते हैं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जिला सोलन के सरकारी,सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं में अध्यनरत अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि 22 जुलाई 2023 शनिवार निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो जिला सोलन में निवास कर रहे हो व अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के मध्य होनी चाहिए।

Leave a Reply