27/12/2024 5:32 am

कुनिहार के मंगला माता मंदिर नमोल परिसर में धूमधाम से मनाया गया कुश्ती मेला।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक
कुनिहार,28 मई(ब्यूरो):
कुनिहार क्षेत्र का प्रशिद्ध मंगला माता कुश्ती मेला नमोल मन्दिर परिसर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने माता के मन्दिर में दलिए का प्रशाद बनाकर माता के मन्दिर सहित गांव के अन्य मंदिरों में भी भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सुखसमृद्धि की कामना की। पँचायत वार्ड सदस्य नमोल विद्यादेवी द्वारा रिबन काटकर कुश्ती मेले का शुभारम्भ किया । मेला कमेटी के सदस्यों ने अखाड़ा पूजन कर दंगल आरम्भ करवाया। दंगल में स्थानीय व बाहरी राज्यों से नामी पहलवानों ने भाग लिया व एक से बढ़कर एक कुश्ती के दावपेच लगाए। कुश्ती का फाइनल मुकाबला सोनू पहलवान चंडीगढ़ व गोगी पहलवान यमुनानगर के बीच हुआ जिसमें यमुनानगर के पहलवान गोगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीता। इस अवसर पर आई पी एच विभाग के अधीक्षण अभियंता व समाजसेवी हेमंत तनवर ने मेला कमेटी को अपनी ओर से 21 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की। मन्दिर परिसर में मेले के दौरान एक से एक खाने पीने व अन्य सामानों की दुकाने सजी हुई थी, क्षेत्र वासियों ने मेले में खूब खरीददारी कर खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनन्द उठाया। इस मौके पर कुश्ती मेला कमेटी प्रधान इंदरसिंह, सचिव रंजीत ठाकुर,कोषाध्यक्ष जयसिंह,बहादुर सिंह,जयपाल,कृष्ण लाल,वीरेंद्र तनवर,अजय तनवर,राजेश कुमार,कर्मचन्द,प्रीतम जौनी, सतप्रकाश, मुकेश,पीयूष,ज्ञान चन्द,यशपाल,महेंद्र ,रैफरी सुरेश कुमार सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply