अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट थाना के तहत आने वाले छैता (नवगांव) में चोरों ने सड़क किनारे खड़ी कार के टायर चुरा लिए हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत पत्र सौंपा है।जानकारी के अनुसार पुलिस को सौंपी हुई शिकायत में ओमप्रकाश सुपुत्र कृष्ण लाल गांव छैता पंचायत सन्याड़ीमोड़ ने कहा है कि अपनी गाड़ी को गांव छैता को आने वाली सड़क के किनारे पुराने पटवार खाने के पास सड़क किनारे में अपनी गाड़ी एचपी11ए-3759 को हमेशा खड़ी करता हूं। जब में घर से बाहर नोकरी पर होता हूं तब भी मेरी गाड़ी इस जगह पर खड़ी रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी स्थान पर अन्य लोगों की गाड़ियां भी खड़ी रहती है। ओमप्रकाश ने बताया कि मेरे पिता को गांव जाबलु के एक व्यक्ति का फोन आया ओर उन्होंने बताया कि आपकी गाड़ी सही से खड़ी नही है,देखने पर पाया कि कंडक्टर साइड के दोनों टायर गायब थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां पर इस तरह की मेरी गाड़ी के साथ वारदात घट चुकी है। कई बार तो वाहन का तरपाल ओर गाड़ी को क्रोचे लगाई जाती है। लेकिन इस बार तो चोर टायर ही चुरा कर के ले गए। यह वारदात होने के बाद पुलिस के पास शिकायत दी गई है। वहीं उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है जल्द इस पर कार्यवाही की जाए।