21/01/2025 4:02 am

छात्र छात्राओं के प्रदर्शन से जाबरी विद्यालय मे खुशी की लहर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

शिमला जिला के शिक्षा खंड कसुम्प्टी की 14 वर्ष तक के छात्र  छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धामी मे सम्पन्न हुइ । इस प्रतियोगिता मे राजकीय उच्च विद्यालय जाबरी – शिमला के छात्र  छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने विद्यालय सहित अध्यापको व
अभिभावकों का नाम रोशन किया । विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लेते हुए छात्रों ने बैडमिंटन के फाइनल मे खेलकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की । वही बॉलीबाल मे रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की ।
विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर पर हुआ बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के विज्ञान अध्यापक राजीव राठौड़ शारीरिक अध्यापक रवि व शास्त्रि का विशेष योगदान रहा । विद्यालय की इस उप्ल्ब्धि पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की मुख्याध्यपिका अनिता ने बच्चों को बधाई व आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दी ।

Leave a Reply

22:32