27/12/2024 3:57 am

लक्ष्य पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल अर्की में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की(ब्यूरो):

लक्ष्य पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल अर्की में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को शुभारंभ हुआ ! इस अवसर पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे ! डा.गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह शुभारंभ किया ! इस मौके पर उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना पर प्रकाश डाला ! उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा प्रणाली का एक विस्तृत आयाम है जो छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ते समय सामुदायिक सेवा की ओर उन्मुख करता है ! इसे भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्धारा क्रियान्वित किया जाता है ! डा.गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है ! राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की गतिविधियों में भाग ले रहे विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित कार्य करते हैं ! उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्याें के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्तव्यनिष्ठ,संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ! इस मौके पर एनएसएस स्वयमसेवकों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।कार्यक्रम अधिकारी जुगल किशोर शर्मा ने सात दिन चलने वाली गतिविधियों की रूपरेखा मुख्यातिथि के समक्ष रखी।

Leave a Reply