27/12/2024 7:38 am

जयनगर में विद्युत एचटी लाईन से स्थानीय लोगों को खतरा। करंट लगने से एक झूलसा तो दूसरे की टूटी टांग

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

वीरवार को अर्की उपमंडल के जयनगर मार्केट में स्थानीय दुकानदार, भवन मालिक व इलाके के अन्य लोग विद्युत एचटी लाईन के मुद्दे को लेकर एकत्रित हुए।
इस समस्या को मीडिया में उजागर करने के लिए राजेश महाजन, लायक राम महाजन, ज्ञान चंद जगोता, किशोरी लाल, अशोक भारद्वाज, प्रेमलाल, दलवीर सिंह, मनोज कुमार, पवन महाजन, सुरेंद्र कुमार, सोरभ महाजन, बाल कृष्ण, मनीष कुमार, प्रदीप शास्त्री, अक्षय कुमार व युवा नेता शशिकांत मौजूद रहें।
स्थानीय दुकानदारों व भवन मालिकों ने अपनी दुकानों व भवनों के उपर छूती हुई विद्युत एचटी लाईन के खतरे का अंदेशा जताया।
उन्होनें कहा कि मार्केट के भवनों की छत के उपर लगभग छूती हुई एचटी लाईन में करंट लगने से पहले भी दो लोगों की भयंकर दूर्घटना हो चुकी है। जिससे एक व्यक्ति करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था तथा कुछ महीने पहले एक बीएसएनएल कर्मचारी भवन की छत पर बीएसएनएल सर्विस के दौरान विद्युत एचटी लाईन से करंट लगने के कारण भवन की छत से दूसरी मंजिल में गिर गया था जिससे उसकी एक टांग टूट गई थी, उसके सिर व बाजू में भी कई गहरी चोटें लगी थी।
स्थानीय दुकानदार व पूर्व प्रधान राजेश महाजन ने कहा कि जयनगर मार्केट की कई दुकानें व भवन इस एचटी लाईन की नीचे आते है। यह विद्युत लाईन इतनी नीचे है कि उन्हें अपनी दुकानों व भवनों की छतों पर जाना खतरे से खाली नहीं है।
वहीं मार्केट की पिछली तरफ भवन निर्माण कर रहे किशोरी लाल दूसरी मंजिल का काम करवाने से घबरायें हुए है।
मार्केट में उनके घर की दीवार के आगे वाले भवन के साथ ही बिजली का खंभा लगा हुआ है तथा एचटी लाईन उसके भवन की छतों से लगभग टकराती हुई आगे की ओर जाती है, जिससे यहां निर्माण कार्य करवाना खतरे से खाली नहीं है।
इन दुकानदारों व भवन मालिकों को अपनी छतों पर जाना जोखिम भरा है। विद्युत एचटी लाईन के करंट की चपेट में आने से कोई भी बडी़ दूर्घटना या मौत भी हो सकती है।
उन्होनें कहा कि विद्युत विभाग एचटी लाईन को एक्टेंशन देकर इतनी उचांई तक ले जाए जिससे करंट लगने का खतरा न रहें व तकनीकी रूप से जो भी संभव हो वह कार्यवाही की जाए।
पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा व स्थानीय दलवीर सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग को इस खतरे के बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बहरहाल, विद्युत विभाग, विद्युत एचटी लाईन से स्थानीय दुकानदारों और वाशिंदों के लिए इस जानलेवा खतरे को कितनी गंभीरता से लेता है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
फिलहाल, विद्युत सब डिवीजन भुमती, एसडीओ सचिन आर्य ने सहायक अभियंता जगदीश के साथ एक सप्ताह के अंदर मौके पर जाने व एचटी लाईन की समस्या से संबधित सभी तकनीकी सामाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply