27/12/2024 4:24 am

रमेश कुमार को सेना में कैप्टन की उपाधि मिलने पर इलाके में खुशी का माहौल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत रौड़ी के बागा (नौणी) निवासी रमेश कुमार सुपुत्र स्व.हरि राम को सेना में कैप्टन की उपाधि मिलने पर इलाके में खुशी का माहौल है। बता दें कि रमेश कुमार को कुछ वर्ष पूर्व कश्मीर में पाक सीमा पर घुसपैठियों को मार गिराने पर सेना मेडल से भी नवाजा जा चुका है। उनके देश के प्रति ज़ज्बे को देखकर 26 जनवरी 2023 को लैफ्टिनेंट रैंक प्राप्त हुआ और अब 15 अगस्त को उन्हें कैप्टन की उपाधि से नवाजा गया। रमेश कुमार की पत्नी प्रवीना ठाकुर ने इसका श्रेय रमेश की कड़ी मेहनत देश भक्ति के प्रति ज़ज्बा और परिवार के सहयोग को दिया है। रमेश कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के आशीर्वाद को देते हैं। रमेश कुमार के इस सम्मान पर रमेश कुमार के परिवार,गांव वासियों सहित क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply