03/01/2025 6:38 am

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में अप्लाम्ब टेलेंट प्रतियोगिता आयोजित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा

गरुुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में

16 सितंबर,2023 को स्कूल की अध्यक्षा स्वर्गीय सविता गर्ग की पुण्य स्मतिृ में अपलॉम्ब टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में गरुुकुल इंटरनेशनल स्कूल के अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार , डी. ए. वी स्कूल कुमारहट्टी, साई ब्लाइट स्कूल धर्मपुर, राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय कुनिहार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
बतौर मेज़बान गरुुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुनिहार ने अतिथि विद्यालयों का गरुुकुल परंपरा के अनुसार स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर गरुुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार के निदेशक समीर गर्ग और अदिति गर्ग ने शिरकत की।मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया व सरस्वती वदंना द्वारा माँ सरस्वती की अराधना की गई।
विद्यालय की जूनियर कोऑर्डिनेटर कुसुम कुमारी सिहं ने सभी विद्यालयों का अपलॉम्ब टैलेंट में शामिल होने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया।
प्रतियोगिताओं में कविता का ऊदघोष और नाटकीयकरण, चित्रकला और क्ले मॉडलिगं आदि शामिल रही।

प्रतियोगिताओं के बाद अतिथि विद्यालयों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
मध्याह्न भोजन के पश्चात मुख्य अतिथि ने

प्रतियोगी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि ने रोलिगं ट्रॉफी देकर एस. डी. एस डी. ए. वी कुमारहट्टी के छात्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० वैशाली बिस्वास ने स्नेहपर्णू शब्द कह कर कार्यक्रम की समाप्ति की व सभी विद्यालयों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply