21/01/2025 4:56 am

प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव कुनिहार में हुए सम्पन्न।सोलन के लोकेंद्र चौहान को मिली प्रदेशाध्यक्ष की कमान

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा


हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के राज्य चुनाव सोलन जिला के कुनिहार मे महाराजा पद्म सिंह स्टेडियम में राजेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष, मोहर सिंह पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश राव पूर्व कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा पूर्व अतिरिक्त महासचिव तथा सतपाल राणा पूर्व महासचिव की अध्यक्षता में सर्वसमिति से संपन्न हुए। सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया गया तदुपरांत नियमानुसार चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें जिला सोलन से लोकेंद्र चौहान को राज्य अध्यक्ष, जिला सिरमौर से सुदेश तोमर को महासचिव,जिला चंबा से प्रवीण मेहता व जिला कुल्लू से तपे राम को उपाध्यक्ष, जिला सोलन से ही रविकांत को आईटी प्रमुख, जिला उना से मनीष राणा को कोषाध्यक्ष, जिला शिमला से अमित ठाकुर को अतिरिक्त महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया। इन चुनावों में विभिन्न जिलों से उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान उपस्थित हुए जिनमें शिमला से अमित ठाकुर सोलन से लोकेंद्र चौहान, चंबा से प्रवीण मेहता मंडी से विजय कुमार ऊना से अशोक कुमार हमीरपुर से मंजीत ठाकुर, बिलासपुर से विनोद कुमार, कुल्लू से मनीष गुलरिया, किनौर से रूपा देवी तथा सिरमौर से सुदेश तोमर उपस्थित हुए। यह चुनाव मोहर सिंह ठाकुर व प्रकाश राव सेवानिवृत अधीक्षकों की देखरेख में संपन्न हुए। नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान द्वारा उन्हें राज्य अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी उपस्थित कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए वह कार्य करेंगे ! उन्होंने आश्वासन दिया कि हिमाचल सरकार द्वारा उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी के जिला कैडर से राज्य कैडर बनाने के फैसले को निरस्त करने के लिए सरकार के समक्ष पूरी दृढ़ता से माँग उठाएंगे तथा इस मुद्दे का बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को सरकार के सामने उठाने तथा निवारण करने का फैसला लिया गया।

Leave a Reply