अर्की आजतक
दाड़लाघाट
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमल ठाकुर ने की। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भिन्न-भिन्न मुद्दों पर बातचीत की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में मंहगाई भत्ते की बकाया देय व संशोधित वेतनमान मेडिकल बिलो का समय पर ना मिलने पर सरकार व बोर्ड से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मागों पर धयान दिया जाए। बैठक में कुलदीप कुमार,कृष्ण चंद,विद्या देवी,कृष्णी देवी,सुंदर लाल,मस्तराम,दिलुराम,लेखराम,स्वारू राम,दिला राम,राम लाल,नंद लाल,कमल,काली दास,धनीराम,प्रेम केशव,बद्री दास,रोशन लाल,सुखराम,लच्छू राम,रामलाल,कुलदीप,ध्यान सिंह,कुलदीप,विजय,नंदलालसहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।