अर्की आजतक
दाड़लाघाट
अर्की तहसील में स्थापित अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट व अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा में नए सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में नए साल के पहले दिन ट्रक चालक भी हड़ताल पर चले गए हैं। इससे दाड़लाघाट और बागा में ट्रक चलाने वाले ट्रक चालकों ने शांतिप्रिय ढंग से ट्रक के पहिए जाम रखे। हालांकि चालकों ने किसी भी तरह की चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं की,शांतिपूर्ण तरीके से अपने ट्रक खड़े रखे। ट्रक चालकों ने इसके विरोध में एक से तीन जनवरी तक दाड़लाघाट व बागा के ट्रक चालकों द्वारा ट्रक खड़े रहने का आह्वान किया है। ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ लागू किए गए कानून का दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भी समर्थन किया है। दी मांगल लैंड लूजर परिवहन सभा के प्रधान बलदेव राज चौहान,हेमराज,लाल मन,महेन्द्र लाल,हीरा लाल,मनोहर लाल,देवी राम ने कहा कि इस नए कानून का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि ये कानून ऐसा है,जो ड्राइवरों को काम छोड़ने पर मजबूर कर देगा। उन्होंने सरकार को तुरंत प्रभाव से इस कानून को वापस लेने की मांग की।