28/12/2024 3:05 pm

दाड़लाघाट महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से असम और गुजरात में किए सेमीकंडक्टर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने लिया भाग

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से असम और गुजरात में किए सेमीकंडक्टर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत के अंतर्गत देश के दो राज्यों में स्थापित किए जा रहे सेमीकंडक्टर प्लांट के माध्यम से भारत की आत्मनिर्भता पर बल दिया। इस अवसर पर देश भर से 60,000 से अधिक कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया।भारत वर्तमान समय में चौथी औद्योगिक क्रांति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। सेमीकंडक्टर निर्माण औद्योगिक क्रांति की दिशा में सराहनीय प्रयास है जो देश के युवा वर्ग को नए रोजगार के अवसर मुहैया कराने में महत्वपूर्ण मदद करेगा।

Leave a Reply