अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
रामलीला जन कल्याण समिति व यूथ क्लब कुनिहार के सौजन्य से अशोका हरि डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कुनिहार क्षेत्र की समाजसेवी कौशल्या कंवर ने शिरकत की।प्रतियोगिता का पहला मैच 16 आर्मी चंडीगढ़ व क्योंथल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया।जिसमें क्योंथल ने चंडीगढ़ को 3-0 से हराया।
दूसरा मैच पंजाब व कुनिहार के बीच हुआ,जिसमे पंजाब की टीम ने कुनिहार को 4-0 से मात दी।प्रतियोगिता का तीसरा मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया।कुनिहार जनपद की तीनों पंचायतों के सैंकड़ो फुटबॉल प्रेमियों ने दूधिया रोशनी में फुटबॉल स्पर्धा का आनन्द लिया।
मुख्य अतिथि कौशल्या कंवर ने रामलीला जनकल्याण समिति व यूथ क्लब के युवाओं की इतनी बड़े आयोजन के लिए बधाई दी।
विदित रहे कि स्व०अशोक भारद्वाज ने अपने समय मे फुटबॉल जैसी बड़े खेल में अपना जीवन लगा दिया था व इस खेल के प्रति उनका जनून आज भी कुनिहार वासियों के जहन में है।स्व०हरि कृष्ण भारद्वाज भी इस खेल में क्षेत्र के हरफनमौला खिलाड़ी रहे है। स्कूली स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स में खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जोश के संचार के लिये उन्हें भी याद किया जाता है।
मुख्य अतिथि कौशल्या कंवर ने इस भव्य आयोजन के लिये आयोजको को अपनी ओर से 3100 रु दिए।इस दौरान हाटकोट पंचायत के प्रधान जगदीश अत्रि व उप प्रधान रोहित जोशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।