21/11/2024 9:23 pm

यूनिफाइड पेंशन योजना को 2025 से लागू करने के लिए केंद्र सरकार का भारतीय राज्य पेंशनर्ज संघ ने आभार

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ ने केन्द्र सरकार के द्वारा कर्मचारियो को यूनिफाईड़ पैन्शन यानी पुरानी पैन्शन योजना को अप्रैल 2025से लागू किये जाने के निर्णय का स्वागत किया है व इसके लिये प्रधान मंत्री मोदी जी तथा उनकी केबिनट का आभार व्यक्त किया।
प्रेस को जारी बयान मे प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय पैन्शनर महासंघ केन्द्र सरकार से लगातार माग करता रहा है।केन्द्र सरकार के पिछ्ले कार्यकाल मे भारतीय राष्ट्रीय पैन्शनर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घन श्याम शर्मा के नेतृव मे दिल्ली मे वित मंत्री श्रीमति निर्मला सीता रमन व पुर्व केन्द्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर जी से दो बार बैठके कर इसका ड्राफ़्ट सरकार को भेजा गया था,जिसे अब लागू किया जा रहा है इसके लिये हम वित मंत्री तथा पुर्व मंत्री अनुराग ठाकुर जी का भी आभार व्यक्त करते हैं ।
शर्मा ने प्रदेश एक मंत्री के द्वारा सचिवालय के कर्मचारियो के अन्दोलन को लेकर दी गई धमकी की कड़े शब्दो ने निंदा की है, उन्होने कहा कि ये धमकी सिर्फ सचिवालय के कर्मियो के लिए बल्कि अन्य सभी कर्मचारी वर्ग व पैन्शनरो के लिय दी गई थी। इन्होने कहा कि कर्मचारी व पैन्शनर वर्ग बंधुआ मजदूर नहीँ हैं जो उनके पास उनकी ठेकेदारी मे काम कर रहा है, कि जब चाहो उनकी ध्याडी कम कर दो।शर्मा ने कहा कि लगता है कि मुख्य मंत्री जी का अफसरशाही के बाद अब मन्त्रियों पर भी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,भवानी शंकर,राजेश जोशी,भगवान सिंह, गोपाल शर्मा व जगदीश चंदेल मौजूद रहे।

Leave a Reply