27/12/2024 3:27 am

बी एल स्कूल कुनिहार का एक छात्र राष्ट्रिय स्तर और 4 छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के U -19 छात्र –छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 21 पॉइंट लेकर रनर उप ट्राफी का ख़िताब अपने नाम किया है I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की उच्च उप-प्राम्भिक शिक्षा निदेशक सोलन जगदीश नेगी के मार्ग दर्शन से जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में दिनांक 3 नवम्बर से 5 नवंबर तक किया गया था I जिसमे विद्यालय से 8 छात्र व् 8 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था I जिसमें वंशिका ठाकुर ने शॉट पुट में गोल्ड मैडल , डिस्कस थ्रो में सिल्वर मैडल , शिवम् भारद्वाज ने शॉट पुट में गोल्ड मैडल, जवलियन थ्रो में सिल्वर मैडल , अर्निका ने 100 m रेस में सिल्वर मैडल , ऊँची कूद में सिमरन ने गोल्ड मैडल , 100x 4 m रिले रेस में छात्राओं ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है I इस उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष और विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने सभी बच्चों और शारीरिक शिक्षक अरुणा शर्मा, अमर देव व् इनके अभिभावकों को बधाई दी है I विद्यालय आने पर इन सभी विजेता खिलाडियों और उनके अभिभावकों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया I साथ ही U -14 में छात्र जिगर का शॉट पुट में राष्ट्रिय स्तर पर चयनित होने पर जिगर व् उसके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया व् मुख्याध्यापिका ने भी इन सभी विजेताओं को बधाई दी है और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की 4 बच्चों वंशिका, शिवम्, सिमरन, अर्निका का राज्य सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो की जिला हमीरपुर में आयोजित की जाएगी I उन्होंने बताया की बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यालय और कुनिहार का नाम राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर रोशन कर रहे हैं

Leave a Reply