27/12/2024 5:29 am

सेरी गांवों की महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर की इहलीला समाप्त

[adsforwp id="60"]

अर्की

पुलिस स्टेशन अर्की में एक 27 वर्षीय विवाहित युवती द्वारा फाँसी लगा कर आत्महत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार उन्हें दूरभाष द्वारा शिकायत मिली कि गत्त दिवस रविवार को एक नवविवाहिता युवती गांव सेरी डाकघर बखालग अर्की उम्र 27 वर्ष प्रातः पशुओं के लिए घास लाने घासनी में गई थी। परंतु काफी समय बीतने पर भी जब वह नही आई तो परिजनों ने मृतका के फोन काल की लेकिन मृतका ने फोन नही उठाया जिस पर परिजनों व आसपास के लोगो ने मृतका की खोज की तो उसे चुन्नी से पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर लटका पाया । पुलिज़ ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेज दिया। मृतका का पति जो कि उस समय घर पर मौजूद नही था।वह बद्दी में निजी कम्पनी में कार्य करता है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा। माम्रले कि हर पहलू से जांच की जा रही है।।

Leave a Reply