December 7, 2025 5:54 pm

सुबाथू में श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव पर निकाला गया विशाल नगर कीर्तन

[adsforwp id="60"]

सोलन
पवन कुमार सिंघ

सुबाथू में श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकला गया पंज प्यारो की अगवाई मे नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिंघ सभा सुबाथू से शुरु हो कर सुबाथू बाजार से होते हुए गुरुद्वारा रविदासपुरा पंहुचा जँहा पर बद्दी से आये ढाडी जथे ने लोगो को गुरू नानक देव जी के इतिहास के बारे मे संगत को बातया कुनिहार धर्मपुर कसौली डगसाई से आई सगत ने गुरू नानक देव जी के भजनो का गुणगान किया इस दौरान सीईओ सुबाथू रिद्धि पाल ने विशेष रूप से शोभा यात्रा में शामिल होकर गुरु नानक देव जी की शब्द वाणी का गुणगान किया। शोभा यात्रा में नृत्य करने वाला घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना रहा, और पाईप बैंड व गतका पार्टी ने भी खूब तालियां बटोरीं। नगर कीर्तन के दौरान सुबाथू के दुकानदारों व धार्मिक संस्थानों ने संगतों के लिए जल पान की व्यवस्था की।
नगर कीर्तन के समापन समारोह पर. कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने विशेष शिरकत की और पंज प्यारो को भी समानित किया गुरुद्वारा सिंघ सभा सुबाथू की केमेटी ने विनोद सुल्तानपुरी को गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व कर स्मृति चिन्ह भेट किया नगर कीर्तन मे अनेको प्रकार के लंगर का आयोजन था इस नगर कीर्तन मे सभी धर्मों के लोगो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया

Leave a Reply