December 7, 2025 11:31 pm

मांगल में नशा निवारण समिति की विशेष बैठक का किया गया आयोजन

[adsforwp id="60"]

ग्राम पंचायत मांगल में नशा निवारण समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एवं स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने की। बैठक में युवाओं में बढ़ते चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों की गंभीर समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा नशा समाज और परिवार की जड़ों को कमजोर कर देता है। इससे छुटकारा पाने के लिए विद्यालय, पंचायत, पुलिस और स्थानीय समुदाय को मिलकर कार्य करना आवश्यक है। पुलिस थाना बागा के प्रतिनिधि रमेश कुमार ने बताया कि चिट्टा जैसे नशीले पदार्थों के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस विभाग पूर्णतः सतर्क है तथा समुदाय से मिली किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय एवं पंचायत स्तर पर नशा-जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को नशे के खतरे, पहचान व बचाव उपायों संबंधी शिक्षण सत्र नियमित आयोजित होंगे। पंचायत एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गांव में जागरूकता व निगरानी अभियान चलाया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। बैठक के उपरांत विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगल क्षेत्र में नशा-विरोधी रैली (एंटी-चिट्टा) निकाली। रैली ने समुदाय में जागरूकता बढ़ाई तथा लोगों को नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा और पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थ युवा पीढ़ी को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं नशे से दूर रहने और नशा-मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की।
साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशे की बिक्री या चिट्टा सेवन की जानकारी समिति, पुलिस या विद्यालय प्रशासन को तुरंत देने को कहा गया। नशा-मुक्ति अभियान को सफल बनाने में दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई। ग्राम पंचायत मांगल नशा निवारण समिति का यह संयुक्त प्रयास छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीण समुदाय को नशे के बढ़ते खतरे से जागरूक करना और समाज को नशा-मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। समिति अध्यक्ष प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा, एसएचओ हरी चंद, प्रधान उर्मिला, तथा उपप्रधान सीता राम ने ग्रामीण जनता से इस मुहिम में पूर्ण सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला, उपप्रधान सीता राम, पुलिस थाना बागा की ओर से रमेश कुमार, समिति सदस्य मदन लाल, सचिव ग्राम पंचायत मांगल अरुण कुमार, ग्रामीण राजस्व अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement