22/11/2024 2:37 am

अर्की विधनसभा का स्थानीय नेतृत्व बताये की आज तक वह अर्की के लिए कौन सी नई योजनाएं लाए हैं : संजय अवस्थी

[adsforwp id="60"]
अर्की आजतक
अर्की में विकास कार्यो में ग्रहण लग हुआ है जो भी मंत्री अर्की आते है वह या तो उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्यो के लिए आवंटित धनराशि से होने वाले कार्यो का या पूर्व विधायक के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यो के विकास कार्यो का श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए है। यह बात प्रेस वार्ता के दौरान अर्की विधायक संजय अवस्थी ने कही।
अर्की लोकनिर्माण विभाग विश्राम स्थल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि गत दिवस स्वास्थ्य मंत्री द्वारा घनागुघाट में जो पीएचसी भवन का शिलान्यास किया गया । उसके निर्माण हेतु जनवरी माह में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य की चर्चा के दौरान इस भवन निर्माण हेतु विधायक की प्राथमिकता पर राशि स्वीकृत करवाई थी । जिसका शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आनन फानन में किया गया लेकिन स्थानीय विधायक होने के नाते उन्हें निमन्त्रण तक भी नही दिया गया। यह भाजपा की संकुचित सोच व लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने सरकार के मंत्रियों आरोप लगाए की वह जब भी अर्की क्षेत्र में किसी कार्यक्रम के दौरान मंत्री घोषणायें करते है। वह धरातल पर किर्यान्वित नही होती है। उनका कहना है अर्की के विभिन्न विभागों में अधिकारी व कर्मचारीओ की व भवनों कमी चल रही है। जैसा कि अर्की अस्पताल में काफी समय से विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी चल रही है।लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के तीन बार दौरे के पश्चात भी इस अस्पताल को विशेषज्ञ उपलब्ध नही हो पाए है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेतृव बताये की आज तक वह अर्की के लिए कौन सी नई योजनाएं लाये हैं। उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता सब देख सुन रही है और जल्द ही उन्हें जवाब भी मिल जाएगा।

 

Leave a Reply