अर्की आज तक
अर्की, 1 अक्टूबर( शहनाज)
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त सोलन के दिशानिर्देशनुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 50 अर्की केशव राम कोली की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी कार्यालय सभागार अर्की में अन्तराष्ट्रीय वरिष्ठ मतदाता सम्मान दिवस पर अर्की क्षेत्र के वरिष्ठ मतदाताओ को सम्मानित किया गया। जानकारी देते एसडीएम अर्की ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 80 से अधिक आयु तक के मतदाताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में 12 वरिष्ठ मतदातों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 4 महिलाएं व 8 पुरुष शामिल है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा अपने अनुभव भी सांझा किये। उन्होंने कहा कि मतदाओं ने बताया कि पहले के समय मे मतदान करना कितना मुश्किल होता था और आज ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नही है।