अर्की आज तक
अर्की 16 अक्टूबर(ब्यूरो):-
रविवार को कूयुरु शहरोल में हरि सिंह पुत्र धनीराम के घर मे अचानक आग लग गई। आग लगने से लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार कूयुरु शहरोल के हरि सिंह के घर की ऊपरी मंजिल मे शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे घर व घर के अंदर रखा लाखों रूपये का समान जल कर राख हो गया। इस घटना से जानमाल की कोई भी नुकसान नही हुई है।
इस दौरान मौके पर हल्का पटवारी राजेन्द्र अत्री ने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार को प्रशासन की और से 5 हजार की राशि राहत के तौर पर दी। उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना की रिपोर्ट प्रशासन को दे दी गई है।