08/09/2024 9:56 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के फाइनल में दाड़लाघाट टीम बनी चैंपियन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक ब्यूरो :- बसंतपूर के कहडो़ग में साहिबा युवक मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का 30 नवबंर को समापन हो गया। इस खेल प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कहडो़ग टीम को हराकर दाड़लाघाट टीम विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में आए युवा बीडीसी सदस्य व हिमाचल प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, शशिकांत द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 7100 रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उप-विजेता टीम कहडो़ग को ट्राफी व 4100 रूपये पुरस्कार राशि दी गई। इस अवसर पर बसंतपूर से संतराम ठाकुर, अनंतराम, धनीराम, नरपत ठाकुर, मस्तराम ठाकुर आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
क्रिकेट खेल प्रतियोगिता करवाने में साहिबा युवक मंडल के प्रधान इंद्रजीत, सदस्य दीक्षित, सचिन, जतिन, करण, पंकज, संजय, हेमराज, नमन, राहुल, संजय व युवक मंडल हरथू, प्रधान जयप्रकाश का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply