31/10/2024 4:27 am

अर्की के इन स्थानों पर रहेगी 6 दिसम्बर को बिजली गुल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक ब्यूरो

विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले 33 केवी सब स्टेशन की टैस्टिंग के लिए 6 दिसंबर को उपमंडल के अधीन 11 केवी अर्की लोकल, शालाघाट, गलोग, बातल, मांझू की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 3 घंटे के लिए बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल के सहायक अभियंता ई सचिन आर्य ने दी, उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Advertisement