31/10/2024 4:27 am

कराड़ा घाट में पलटी कार एक मृत दो जख्मी

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो) दाड़लाघाट:- कराड़ाघाट मांगू लिंक रोड में शुक्रवार दोपहर को कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को अर्की अस्तपाल से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शाम तीन बजे के करीब दिल्ली से अंबुजा माइनिंग की ओर एक गाड़ी जा रही थी जो कराड़ाघाट मांगू लिंक रोड में गागल के समीप चालक द्वारा गाड़ी चलाते समय नियंत्रण छूट जाने के कारण कार गहरी खाई में करीब 150 मीटर दूरी में जा गिरी।इसमें तीन लोग सवार थे।इनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।इस दौरान में गंभीर रूप से घायलों को नागरिक अस्पताल अर्की लाया गया।वहां से दो घायलों सुबेन्द्र व ज्योति को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है,जबकि चिकित्सकों ने एक व्यक्ति राजेश जो गाड़ी का चालक था,उसे मृत घोषित कर दिया।उधर,डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची ओर दो घायलों को शिमला आईजीएमसी रेफर किया है जबकि एक व्यक्ति मृत हो गया है।मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को शव सौंप दिया जाएगा।हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Advertisement