अर्की आजतक (ब्यूरो)
-
- दाड़लाघाट विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत दाड़लाघाट अनुभाग के गांव पथरागल,धमोग,बाघल होटल,दाती,शावग,खांगार,फांजी,धार बागा,शिवनगर में 16 दिसंबर 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।उन्होंने कहा कि यह कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।