31/10/2024 4:28 am

कम्पनी में ताले दाड़लाघाट की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट शनिवार को अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट द्वारा अनिश्चित काल तक कंपनी को बंद किए जाने पर दाड़लाघाट में तीसरे दिन सन्नाटा छाया रहा।इसके अलावा अंबुजा के मुख्य द्वार व कंपनी गेट पर कोई भी गतिविधियां नही हुई।वही,दाड़लाघाट क्षेत्र के बाजार भी सुनसान रहे,इक्का दुक्का ही ग्राहक चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए।लोगों में चर्चा रही कि फिलहाल कंपनी के खुलने के आसार अभी दिख नही रहे है।इससे ट्रक ऑपरेटर ओर खफा हो गए है।वही माहौल भी तनावपूर्ण होता नजर आ रहा है,जबकि प्रशासन की ओर से प्लांट परिसर में पुलिस कर्मी तैनात किए है।माल भाड़े को लेकर कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच लम्बे अरसे से विवाद चल रहा है।कई बैठकों के बाद भी विवाद न सुलझने पर कंपनी प्रबंधन ने बीते बुधवार शाम से प्लांट बंद कर दिया।अंबुजा सीमेंट प्लांट को हाल ही में अडानी ग्रुप ने खरीदा है।वही,दाड़लाघाट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटरों की आठ परिवहन सहकारी सभाओं सोलन में आयोजित बैठक के बाद अगली रणनीति तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Advertisement