31/10/2024 4:28 am

अर्की के डुमैहर में गाड़ी दुर्घनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत।

[adsforwp id="60"]

अर्की 18 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो):

अर्की उपमंडल के तहत आने वाले डुमैहर पंचायत के गांव जघाना के रहने वाले एक व्यक्ति बृजलाल(49) की गाड़ी दुर्घटना में मौत हो गई। सूत्रों  से मिली जानकारी अनुसार गाड़ी बीते रात डुमैहर से नालागढ़ जाने वाली सड़क (सुण) के पास लगभग 100 से 150 मीटर  गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें गाड़ी चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच कर गाड़ी दुर्घटना की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Advertisement