31/10/2024 4:28 am

सीमेंट प्लांट बन्द पांचवे दिन भी रही सड़के सुनसान

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट ढुलाई भाड़ा विवाद को लेकर अदानी समूह के अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड दाड़लाघाट में स्थापित सुल्ली व रौड़ी प्लांट में पांचवे दिन भी उत्पादन बंद रहा।इससे कंपनी परिसर के भीतर व बाहर माहौल सुनसान रहा।बुधवार देर शाम से अंबुजा सीमेंट ने अनिश्चित काल तक सीमेंट उद्योग को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।इससे ट्रक ऑपरेटरों व प्लांट प्रबंधन के बीच टकराव भी बढ़ता जा रहा है।जिससे माहौल तनावपूर्ण बनने की आशंका है।सीमेंट उद्योग के बंद होने से पांचवे दिन अंबुजा परिसर में कोई भी गतिविधियां नही हुई।इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल के जवान कंपनी परिसर व अंबुजा कपंनी के मुख्य द्वार पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आए।जबकि कंपनी के सुरक्षा कर्मचारी भी तैनात रहे।अंबुजा प्रबंधन के आला अधिकारी भी गतिविधियां को नजर बनाए देखे गए।दूसरी ओर प्रशासन भी कपंनी में नजर बनाए हुए स्थिति का समय समय पर जायजा ले रहे है।अंबुजा के मुख्य द्वार में ज्यादा चहलकदमी नही हुई।स्थानीय लोगों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को नही देखा गया।दूसरी ओर ट्रक यार्ड बटेड में ट्रकर से यार्ड भरा रहा।कंपनी के मुख्य द्वार के सामने की दुकानें कुछ एक ही खुली रही।अधिकतर दुकाने काम ना होने की वजह से बन्द रही।दाड़लाघाट बाजार में सोमवार होने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही रही।लोगों का भी पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा संख्या में बाजार मे नही देखा गया।इसके अलावा लोगों में चर्चा रही की कंपनी को सीमेंट प्लांट को बंद किए हुए पांच दिन का समय हो गया।इससे सीमेंट प्लांट में निर्भर ढाबा,मेकेनिक व स्पेयर पार्ट्स के अलावा अन्य व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को कारोबार की चिंता सता रही हैं।उनका कहना है की सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द अंबुजा सीमेंट्स प्लांट व ट्रक ऑपरेटरों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करके प्लांट में की गई तालाबंदी को खोलकर जल्द से जल्द उत्पादन शुरू किया जाए जिससे परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से चल सके।सोलन के उपायुक्त सभागार में बुधवार को डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी सभी पक्षों के साथ 11 बजे ट्रक ऑपरेटरों व कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक करेगी।साथ ही इस बैठक में मसले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Advertisement