04/11/2024 9:45 am

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने सरकार पर लगाए भेद भाव कार्य करने के आरोप।

[adsforwp id="60"]

अर्की 22 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो):
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने प्रदेश सरकार द्वारा जयनगर में लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन को डीनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है । जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जयनगर में लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन कार्यालय को बंद करने की अधिसूचना जारी करना न्याय संगत नहीं है । उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। जिसके लिए सड़को पर भी उतरा जाएगा और क्षेत्र के हक के लिए न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते है।उन्होंने कहा कि पूर्व में जयराम सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग का ध्यान रखा। ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाएँ चलायी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम करना शुरू कर दिया है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा अगर किसी भी कार्यालय को बंद करती है तो भाजपा इसका विरोध करेगी।

Leave a Reply

Advertisement