अर्की आजतक (ब्यूरो)
वीरवार को प्रदेश सचिव , हिमाचल युवा कांग्रेस व बीडीसी सदस्य शशिकांत पथ परिवहन निगम, सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिले। शशिकांत ने क्षेत्रीय प्रबंधक को अर्की से जघून बस सेवा शुरू करने का ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अर्की से कुनिहार बाया बनोह रूट पर सरली, बडोग, स्वावा, धैणा, झुंडला से होकर जघून तक यात्रियों को कोई बस सुविधा नहीं है। जिससे यात्रियों, मरीजों, कर्मचारियों, स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों को बहुत असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होनें क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि यदि इस रूट पर बस सेवा शुरू की जाती है तो कुनिहार से आगे शिमला व सोलन जाने वाले यात्रियों को भी बहुत सुविधा होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक, सोलन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे जनता की इस मांग व समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द कार्यवाही करेंगे। जनता की इस मांग को शशिकांत द्वारा अर्की के नव-निर्वाचित विधायक संजय अवस्थी के समक्ष भी उठाया गया है।