अर्की आजतक (ब्यूरो)
राजकीय महाविद्यालय अर्की में एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पीटीए अध्यक्ष सुनीता रघुवंशी व उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय शिविर के अनुभव साझा किए। स्वयंसेवी अंजलि ने सुचारू रूप से चल रहे 7 दिनों के कार्यों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। समारोह में स्वयंसेवीयो ने लोक नृत्य तथा नाटी की रंगारंग प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चंद शर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी साथियों को बधाई दी। और कहा कि इस प्रकार के शिविर से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में बहुआयामी विकास होता है । विशिष्ट अतिथि सुनीता रघुवंशी ने भी अपने संबोधन में शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवी को बधाई दी उन्होंने भी बच्चों द्वारा 7 दिन में किए गए कार्यों की सराहना की और स्वयंसेवीओ को धन राशि के रूप में पारितोषिक भी दिया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ धनदेव शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। कार्यक्रम में अंत में राष्ट्रगान गाया गया। दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहे।