18/09/2024 11:35 pm

अर्की: भूमति में सरकारी व निजी बसों के बीच टक्कर।

[adsforwp id="60"]

अर्की,24 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो):

उपमंडल अर्की के भूमति  में शनिवार सुबह एचआरटीसी की बस व निजी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 9:30 बजे के करीब हुआ।  सरकारी बस जो दयोथ से शिमला जबकि निजी बस पट्टाबरौरी (कुनिहार) से शहरोल जा रही थी । दोनों बस की आपसी टक्कर भूमति के सरकारी अस्पताल के नजदीक हुई। सरकारी बस व निजी बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के शीशें टूट गए। गनीमत यह रही कि इस घटना से बस मे बैठी किसी भी सवारियों को कोई चोटें नही आई है।

Leave a Reply