31/10/2024 4:28 am

इंटरनेशनल कल्चर जंबूरी कर्नाटक में स्काउट्स एंड गाइड में हिमाचल को मिला ए ग्रेड।

[adsforwp id="60"]

अर्की 30 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो): भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन जिला सोलन की तरफ से कल्पना सिन्हा और देवकीनंदन जी के सानिध्य में इंटरनेशनल कल्चर जंबूरी कर्नाटक में स्काउट्स एंड गाइड ने हिमाचल को ए ग्रेड दिलाने में सफलता हासिल की । सभी स्काउट्स एंड गाइड सकुशल वापस आ गए । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के 3 छात्रों ने भाग लिया। स्कूल में वापीस आने पर सभी स्कूल स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया और उनको उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Advertisement