कुनिहार 31 दिसम्बर अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा):-
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बलेरा में यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा जुट उत्पाद बनाने का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम काआज समापन किया गया । प्रतिभागियों को जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हें उद्यमीता विकास के बारे में भी बताया व सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मार्केटिंग, रिस्क टेकिंग, बैंकिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट।और समय प्रबंधन जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण के समापन दिवस के कार्यक्रम पर बी.डी.सी. मेम्बर शशिकांत शर्मा, ग्राम पंचायत बलेरा प्रधान आशीष कौशल , उपप्रधान लेखराज , समाज सेवी अमर नाथ कौशल, कुलदीप विशेष तौर पर उपस्थित रहे,जिन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगामी जीवन के लिए प्रोत्साहित किया और आत्म निर्भर बनने के लिए मार्गदर्शित भी किया।
यूको आरसेटी के निदेशक रोहित कश्यप ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमो के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यूको आरसेटी सोलन द्वारा,मशरुम उत्पादन, महिला दर्जी आदि विषय पर प्रशिक्षण दिए जाने वाले है जो भी इछूक प्रतिभागि भाग लेना चाहते हो वे अधिक जानकारी हेतु यूको आर सेटी के टेलीफ़ोन संख्या 7018129836, 9459260183 पर संपर्क कर सकते है।