31/10/2024 4:28 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में शिक्षा संवाद का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने की।जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।शिक्षा संवाद में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के प्रभावी कार्यान्वयन पर व विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की।टीजीटी आर्ट्स मंजू देवी ने निपुण भारत मिशन पर चर्चा की।अध्यापिका रुचि ने विद्यांजलि कार्यक्रम और पोर्टल के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया।अध्यापिका वंदना ने मादक पदार्थों की लत के दुष्प्रभाव से दूर रहने की सलाह दी।विजय चंदेल ने व्यवसायिक शिक्षा व कौशल प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को जागरूक किया।अश्वनी शर्मा ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की व इस समस्त कार्यक्रम के मंच का संचालन भी किया।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालय परिवार सहित करीब 160 अभिभावकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Advertisement