27/07/2024 5:32 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अंबुजा व ट्रक ऑपरेटरों के बीच गतिरोध 20वे दिन भी जारी

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट में सीमेंट ढुलान के लिए अंबुजा व ट्रक ऑपरेटरों के बीच गतिरोध 20वे दिन भी जारी रहा।आठ सभाओं के सैकड़ों ऑपरेटर अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट के मुख्य द्वार से बस स्टैंड,स्यार से होते हुए अंबुजा चोक तक आक्रोश रैली निकाली।ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा चोक में करीब 2 घन्टे तक अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया।ट्रक ऑपरेटर व सीमेंट प्लांट प्रबंधन के तेवर से ऐसा नहीं लग रहा है कि विवाद जल्द सुलझने वाला है।जिला प्रशासन ने हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी है।शिमला में सोमवार को सरकार की ओर से गठित कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई जो कि बेनतीजा रही।अब अगली बैठक शीतकालीन सत्र के बाद जल्द निर्धारित की जाएगी।ऐसे में अब ट्रक ऑपरेटर का सब्र भी टूटता जा रहा है।ऑपरेटरों का कहना है कि सोमवार को शिमला में आयोजित बैठक में ट्रक ऑपरेटरों को उम्मीद थी कि बैठक में कोई फैसला होगा,लेकिन मात्रा 10 मिनट में बैठक को खत्म कर दिया गया।ऑपरेटरों ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन व अंबुजा सीमेंट प्लांट प्रबंधन के बीच टकराव की स्थिति बढ़ती जा रही है,ऐसे में ऑपरेटर इस आंदोलन को फिलहाल शांतिप्रिय ढंग से रोजाना की तरह आक्रोश रैली कर निकालेंगे।ट्रक ऑपरेटर ने कहा कि शीतकालीन सत्र के बाद आयोजित होने वाली बैठक का इंतजार रहेगा,अगर बैठक में कोई हल नही होता है तो ट्रक ऑपरेटरों अपने परिवार के सदस्यों,ट्रक चालकों समेत चक्का जाम करेंगे।इसके अलावा तंबू भी लगाए जाएंगे अगर परिणाम हमारे हक में नहीं आए।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मुद्दे को लेकर जल्दी कोई कदम नहीं उठाया गया तो ट्रक ऑपरेटर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।ऑपरेटरों ने सरकार को जल्द से जल्द गतिरोध को शीघ्र दूर करने की मांग की।

Leave a Reply