19/09/2024 12:04 am

जिला स्तरीय पैराएथलीट ट्रायल के लिए कुनिहार पहुंचे दिव्यांग एथलीट।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार 2 जनवरी अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा):-
गणपति एजुकेशनल सोसायटी कुनिहार के सौजन्य से सोलन के बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में जिला स्तरीय पैराएथलीट ट्रायल का आयोजन किया गया।इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विशेष बच्चो को आशीर्वाद देते हुए उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा,की सोसायटी का यह सराहनीय कदम है। दिव्यांग बच्चे इस तरह के आयोजन से जंहा समाज से जुड़े रहते है,तो वन्ही अपनी प्रतिभा से कई दिव्यांग बच्चे देश का नाम रोशन करते है।वन्ही कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्वागत दिव्यांग बच्चो ने फूल मालाओं से किया। सोसायटी अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि के समक्ष सोसायटी द्वारा करवाई जा रही गतिविधि बारे विस्तृत जानकारी रखी।इस दौरान सोलन जिला के विभिन्न जगहो से करीब 40 पैरा एथलीट पहुंचे। इस प्रतियोगिता में 100,200,400 व 1500 मीटर की दौड़,हाई जम्प,लॉन्ग जम्प,ट्रिपल जम्प,शॉट फुट,जैवलिंग, सिटिंग चेयर रेस व बॉलीबॉल आदि खेलों के ट्रायल लिए गए।

Leave a Reply