अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के रूट प्लान सोमवार को अचानक से सुरक्षाकारणों के चलते बदल दिया । उपमुख्यमंत्री का काफिला दाड़लाघाट से पहले ही करड़ाघाट (गली) लिंक रोड़ घनाघूघाट, दाती ,सीमू ,पिपलूघाट , धुन्धन होते हुए भराड़ीघाट पहुचा। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट में पिछले कई दिनों से अडानी समूह ने अम्बुजा सीमेंट कम्पनी को बंद कर दिया है। जिसे लेकर वहां ट्रक ऑपरेटरों में गुस्सा है। ट्रक ओप्रेटर्स सोमवार सायं 5 बजे के करीब अम्बुजा मेंन चौक एन एच 205 शिमला मनाली पर रोष रैली निकाल रहे थे । जसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से मुकेश अग्निहोत्री का रूट प्लान चेंज किया गया। बता दे कि उपमुख्यमंत्री का काफिला कच्चे मार्ग व गांव के बीचोंबीच से होते हुए अपने गंतव्य की और निकला।