05/10/2024 5:02 am

सीमेंट कम्पनी का विवाद नही सुलझा तो उग्र होगा आंदोलन साथ ही सड़को पर उतरेगी आम जनता, सरकार की होगी जवाबदेही। रत्नपाल

[adsforwp id="60"]

अर्की 7 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो): प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने कहा कि अगर प्रदेश काग्रेंस सरकार ने अंबुजा सीमेंट दाड़लघाट और एसीसी सीमेंट कारखाना के ट्रक आपरेटरो के माल भाड़े के मुद्दे को शीघ्रता से नहीं सुलझाया तो भाजपा उग्र आंदोलन करेंगी और आम जनता को भी रोड पर लाएँगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार पर होगी। इन कारखानों के बंद होने से ट्रक आपरेटर व उनके परिवारों की आर्थिकी व कमकाज बहुत प्रभावित हुया है। पाल ने सरकार से इस मुद्दे पर बात कर जल्द सुलझाने की मांग की है क्योंकि यह हड़ताल लगभग 26 वें दिन में प्रवेश कर गई है लेकिन काग्रेंस सरकार अभी तक ट्रक आपरेटरों के माल भाड़े के मुद्दे को नहीं सुलझा सकी है। इस सीमेंट कारखानों की तालाबंदी से एक ओर जहां ट्रक आपरेटरों का कामकाज प्रभावित हुआ है वहीं इससे डाबे वाले, मकैनिक व टायर पेंचर सहित अन्य लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है वहीं इससे विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे है व सरकार को होने वाली आय का भी नुकसान हो रहा है , जिससे हिमाचल की आम जनता पर भी बोझ पड़ेगा ।

Leave a Reply