31/10/2024 4:28 am

अर्की क्षेत्र के साई, किशनपुर व कुरमला गांव तक गैस सिलेंडर गाडी़ ले जाने की मांग।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

शनिवार को बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत एक प्रतिनीधिमंडल के साथ जनता की मांग को लेकर, एसडीएम अर्की केशव राम कोली को एक ज्ञापन दिया। जिसमें साई, किशनपुर व कुरमला गांव तक गैस सिलेंडर गाडी़ ले जाने की मांग रखी गई। उन्होनें कहा कि साई, अर्की-बिलासपुर मेन रोड़ से साई, किशनपुर व कुरमला गांव की सड़क पर हर तरह के वाहन चलते हैं। गैस सिलेंडर की गाड़ी मेन रोड़ पर ही गैस सिलेंडर देती है। मेन रोड़, साई से कुरमला गांव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। इन गांवो के लोगों को 1 से 3 किलोमीटर तक सिलेंडर उठाकर ले जाने पड़ते है। मेन रोड़ तक सिलेंडर लाने व ले जाने के लिए गाडी़ वाले को अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता है। कई बार गाडी़ में गैस सिलेंडर न मिलने पर खाली सिलेंडर वापिस ले जाने पड़ते हैं, जिससे लोगों को बहुत कठिनाई व असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होनें एसडीएम, अर्की से स्थानीय जनता की इस समस्या को लेकर साई, किशनपुर व कुरमला गांव तक गैस सिलेंडर गाडी़ ले जाने की मांग रखी है। एसडीएम अर्की द्वारा जनता की इस मांग को लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Advertisement