04/11/2024 3:42 am

सरली के आसपास विद्युत बोर्ड को भूमि की आवश्यकता

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विकास ठाकुर ने बताया है कि विद्युत बोर्ड को पटवार खाना भूमती के अंतर्गत गांव सरली व इसके आसपास तीन से चार बिघा खाली भूमि की अतिशीघ्र आवश्यकता है जिसमे की 1X3.15 एम ,बी ,ए , 33/11 के ,बी सबस्टेशन का निर्माण किया जाना है जो भी इछुक व्यक्ति अपनी भूमि को बेचना चाहता है वह अपनी भूमि की जमाबंदी ततीमां सहमति पत्र सहायक अभियंता विद्युत मंडल भूमती के कार्यालय में 31 जनवरी से पहले प्रेषित कर दें

Leave a Reply

Advertisement