05/10/2024 6:40 am

ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन 29वें दिन पहुंचा

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट में सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन बुधवार को 29वें दिन भी जारी रहा।बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर्स अंबुजा मुख्य द्वार दाड़लाघाट में एकत्रित हुए और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।ट्रांसपोर्टर्स एक विशाल आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए दाड़ला स्यार तक अदानी ग्रुप गो बैक,अदानी जल्दी दाड़ला छोड़ो,जेल के ताले कच्चे हैं हमारे इरादे पक्के हैं इत्यादि नारे लगाते हुए वापिस अंबुजा चौक पर पहुंचे।ऑपरेटरों को अब 12 जनवरी को होने वाली बैठक में उम्मीद है कि हिमकॉन की रिपोर्ट को दोनों पक्ष मानेंगे और फैसला ऑपरेटरों के पक्ष में होगा।इस दौरान ऑपरेटरों ने अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक घण्टा अंबुजा चौक में प्रदर्शन किया।ऑपरेटरों ने 1992 में हुए एमओयू के समझौते में कंपनी द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोज़गार देने के बारे में सभी ट्रक ऑपरेटरों को अवगत करवाया व सरकार से अंबुजा प्लांट में की गई तालाबंदी को शीघ्र खुलवाने की मांग की।

Leave a Reply