27/07/2024 9:08 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राइसोजोतेकी गोजु रयु कराटे उत्तरी भारत का चार दिवसीय प्रशिक्षण व चैम्पियनशिप का आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए राइसोजोतेकी गोजु रयु कराटे उत्तरी भारत का चार दिवसीय प्रशिक्षण व चैम्पियनशिप का आयोजन अर्की में किया जा रहा है । इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि का फूल भेंटकर व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया।
मुख्यातिथि केशव राम कोहली ने इस आयोजन की आयोजकों को बधाई दी और कहाकि ऐसे आयोजनों से बच्चे आत्मरक्षा के गुर सीखते है ।उन्होंने अर्की क्षेत्र के बच्चों से भी इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह धरेक ने बताया कि इस आयोजन में हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश जहित नार्थ इंडिया से 225 प्रशिक्षु प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 50 बच्चे ब्लैक बेल्ट है और अन्य बच्चे वाईट,ऑरेंज, ब्रॉउन व अन्य बेल्ट से भाग ले रहे हैं। उन्होंने आयोजन के लिये अर्की प्रशासन का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ योगराज, बिजली शर्मा, श कै वि था रा क व मा पा के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक भगत राम ठाकुर, डॉ दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply