अर्की आकतक ब्यूरो
अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार संजय अवस्थी द्वारा अपना कार्यभार संभालते ही हिमाचल संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव डॉ.मस्तराम शर्मा ने दाड़लाघाट से संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र मुख्य संसदीय सचिव को सौंपा।जिसमें स्यार कोटला दाती संपर्क मार्ग का कार्य शुरू करवाने,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के भवन का कार्य प्रारंभ करने, युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के मकसद से दाड़लाघाट में खेल परिसर बनवाने तथा उसमें खेल संबंधी गतिविधियां शुरू करने,बाघली संस्कृति के संरक्षण के लिए सांस्कृतिक वृहत्तर भवन निर्माण करने,शहर का रुप लेते दाड़लाघाट में उचित सिवरेज व्यवस्था या मल निकास करने हेतु उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है।उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से इन कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने की गुजारिश की है।