अर्की, 21 जनवरी अर्की आज तक(ब्यूरो):- अर्की उपमंडल में चोरों के हौसलें बुलन्द है चोरों ने अर्की उपमंडल में दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। कुछ ही दिन पहले का मामला गांव स्यारी धुन्धन का है जहाँ चोरों ने पुराने व बेटे की शादी को लाए हुए लगभग 12 लाख 74 हजार के सोने के आभूषण सहित लगभग 25 हजार रुपये कैश पर हाथ साफ कर गए थे जिससे लेकर दाड़लाघाट में मामला दर्ज किया गया है। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना अर्की का है जहाँ चोरी का एक मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश पाठक पुत्र राम लाल निवासी गांव सानण पण्डिता डा0 डुमैहर तह0 अर्की ने शिकायत पत्र में कहा है कि इसने गांव सानण में अपना दो मंजिला मकान बनाया है। इसका बेटा सोलन में कार्यरत है। यह अपनी पत्नी बेटे के साथ सोलन चला गया था। सोलन से जब घर पंहुचा तो पाया कि इसके घर के निचली मंजिल के जाली वाले दरवाजा में ताला नही था तथा मुख्य द्वार का कुंडा भी तोडा हुआ था और दरवाजा भी खुला पड़ा हुआ था। जब कमरा में देखा तो ट्रंक का कुंडा तोडा हुआ था तथा ट्रंक में रखे लगभग 80 हजार कैश, चार जोडी बालियां,पाँच अंगुठी, चार कांटे जोडी, 1 चाक, 1 मंगलसुत्र (सोना) व चार जोडी पायल बडी व गले का हार नही मिला जो चोरी द्वारा चोरी कर ले गए है । जिससे लेकर पुलिस न मामला दर्ज कर दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।