अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट:-पिपलूघाट चौक पर जल शक्ति विभाग का हैंडपम्प पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।स्थानीय लोगों में बब्बी,उमेश शर्मा,देवी रूप का कहना है की चौक पर पिछले कई दिनों से हैंडपम्प ख़राब है जिसके चलते उन्हें पीने के साफ पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है,इसके बारे में उन्होंने जल शक्ति विभाग उप मंडल दाड़लाघाट को भी सूचित किया था,लेकिन इतने समय बाद भी अभी तक विभाग द्वारा हैंडपम्प को ठीक नहीं करवाया गया है।चौक पर अधिकतर दुकानदार व ग्राहक पीने के साफ पानी के लिए इसी हैंडपम्प पर निर्भर है।चौक पर एक अन्य पानी की योजना तो है लेकिन उसका पानी पीने लायक नही है।अगर दाती खड्ड पानी की योजना से कभी पानी ना आये तो यंहा पानी की बढ़ी समस्या खड़ी हो जाती है।स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द से जल्द हैंडपम्प को ठीक करवाने की गुहार लगाई है।
जल शक्ति विभाग मंडल अर्की की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा का कहना था कि हैंडपंप की रिपेयरिंग के लिए प्राइवेट टेक्निषयन मंगवाए जातें है पीपलूघाट के हेंड पंप के अलावा कुछ और जगह पर भी हैंड पंप खराब है जल्द सबको एक साथ ठीक करवाया जाएगा।