अर्की:-25 जनवरी अर्की आज तक(ब्यूरो): भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने बताया कि वह दाड़ला ट्रक आप्रेटरज और सीमेंट कंपनी के बीच विवाद जो चल रहा है उस विषय को लेकर शिमला के सांसद सुरेश कश्यप से मिल कर उन्हे अपने ट्रक ऑपरेटर भाईयों की समस्याओं से अवगत करवाया व कहा कि ट्रक ऑपरेटर की बात तुंरत केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष रख कर इस मुद्दे में हस्तक्षेप करे और हमारे ट्रक ऑपरेटर व उनसे जुड़े अन्य सभी को समस्याओं को जल्द सुलझाऐ। रतनपाल ने कहा कि वह अपने वह ट्रांसपोटर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे पर राजनीती से ऊपर उठ कर ट्रांसपोर्टज की आवज को बन कर इस समय में उनके साथ खड़े होना चाहिऐ क्योंकि सीमेंट कम्पनी का बंद होना राजनीति का मुद्दा नहीं है जबकि यह प्रदेश के लाखों लोगों की रोजी रोटी का मुद्दा है इस पर किसी को भी कोई भी राजनीति नही करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसप्रोटरों को केन्द्रिय नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने के लिए जाना पड़ा तो वह भी सभी ओप्रेटर्स के साथ केन्द्रिय नेतृत्व से भी मिलेंगे।