अर्की आजतक (ब्यूरो)
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां भी अति आवश्यक है। वर्तमान में हर विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न विषय पढ़ाये जा रहे है। इसी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल चंडी अर्की के लगभग 57 छात्र छात्राएं विद्यायल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन हुआ।इसमे विद्यालय के 9वीं से लेकर जमा 2 की कक्षाओं के विद्यार्थी ने भाग लिया।
पर्यटन विषय की अध्यापिका रेहा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अर्की के पैलेस व्यू होटल में कक्षा 10वीं तथा जमा 2 के 23 छात्र छात्राएं तथा द बाघल दाड़लाघाट में 9वीं से जमा एक के 34 विद्यार्थियों को होटल स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने टेबल सेटिंग, बेडिंग व किचन के बारे जानकारी हासिल की। अध्यापिका रेहा शर्मा ने अर्की होटल मालिक का पूर्ण सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस प्रशिक्षण शिविर में पर्यटन विषय की रेहा शर्मा, प्रवक्ता अर्थशास्त्र अमिता कौशल, प्रवक्ता नीलम कुमारी व टीजीटी अर्चना कुमारी उपस्थित रहे।