09/10/2024 9:48 pm

दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों ने 4 फरवरी को किया चक्का जाम करने का ऐलान

[adsforwp id="60"]

दाड़ला के ट्रक ऑपरेटरों ने 4 फरवरी को चक्का जाम किए जाने का ऐलान किया।मंगलवार को प्रदर्शन के 49वें दिन ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा चौक में प्रदर्शन के दौरान कहा कि सोमवार को साधारण अधिवेशन में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि 4 फरवरी को चक्का जाम किया जाएगा।इसके अलावा 11 फरवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।पिछले 49 दिनों से अदानी समूह द्वारा की गई तालाबंदी के बाद अब ट्रक ऑपरेटर्स उग्र होते जा रहे है।हालांकि ट्रक ऑपरेटर्स शांतिप्रिय ढंग से अपना रोष प्रदर्शन कर रहे है,लेकिन इतने दिन हो जाने के पश्चात ट्रक ऑपरेटरों का माल ढुलान विवाद न सुलझने की वजह दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है,क्योंकि 31 जनवरी को ऑपरेटरों की एक बैठक शिमला में मुख्यमंत्री के साथ होनी थी,लेकिन मुख्यमंत्री के श्रीनगर में बर्फबारी में फंसे होने के कारण आज की होने वाली बैठक टल गई।जिससे ट्रक ऑपरेटरों में काफी रोष व्याप्त है,अब मुख्यमंत्री के शिमला आने के बाद ही अगली बैठक की तिथि निर्धारित होगी।इसके उपरांत ही मुख्यमंत्री व ऑपरेटरों के मध्य बैठक हो पाएगी।फिलहाल ट्रक ऑपरेटर 49 दिनों से शांतिप्रिय ढंग से इस विवाद को जल्द से जल्द हल करवाने के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह कर रहे है,लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नही निकल पाया है।मंगलवार को रोजाना की तरह सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर्स अंबुजा गेट में एकत्रित हुए और अदानी ग्रुप के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।ट्रांसपोर्टर्स एक आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए दाड़ला स्यार तक वापिस अंबुजा चौक पर पहुंचे।बाघल लैण्डलूजर के पूर्व प्रधान राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि 49 दिनों से लगातार ट्रक ऑपरेटर्स द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले कल आम सभा मे निर्णय लिया कि 4 फरवरी को  शालाघाट,भराड़ीघाट व दाड़लाघाट की बाउंड्री पर दाड़ला की परिवहन सभाओ के ऑपरेटर्स चक्का जाम करेगी।उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक होनी थी लेकिन मुख्यमंत्री के शिमला में न होने के चलते आज की बैठक टल गयी।एडीकेएम के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा ने कहा कि चक्का जाम करने के अलावा 11 फरवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।इसमें किसान नेता राकेश टिकैत को भी आमंत्रित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही महापंचायत के आयोजन को लेकर स्थान भी निश्चित कर दिया जाएगा।क्योंकि इस महा पंचायत में ऊपरी क्षेत्र के किसान भी अदानी समूह के विरुद्ध इसमें भाग ले सकेंगे।उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में लगभग 15 हजाए की संख्या में किसानों की पहुचने की सम्भावना है।

Leave a Reply